Sunday, July 12, 2009

मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड

अब गूगल अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना बहुत आसान हो गया और पहले से सुरक्षित भी। बस आपको अपने मोबाइल से अपना यूजर नेम गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालना होगा और आपका पासवर्ड रिसेट कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। ये कम भी बहुत आसान है।
अपने जीमेल अकाउंट मे लोगिन करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे।
अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा।
यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे।
लो अब आप अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है।

इसके बाद जब भी आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना हो तो गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाकर अपना यूजर नेम डाले। आपका रिकवरी कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

विवरण के लिए यहाँ देखे:
मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड

3 comments:

Alok Kumar July 12, 2009 at 11:19 PM  

this is very good but i want to know one thing now days gmail password is unsafe but what the region ?

विवेक रस्तोगी July 14, 2009 at 8:32 AM  

अभी यह सुविधा केवल us के लिये शुरु की गई है, भारत में यह सुविधा अभी शुरु नहीं हुई है।

Sawai Singh Rajpurohit July 21, 2012 at 1:07 PM  

विवेक जी भारत में यह सुविधा है क्याकि अभी कुछ दिन पहले मेने ये सुविधा प्रयोग कि....धन्यवाद,
ऐसे नबंरो पर कॉल ना करे. पढ़ें और शेयर

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP