विडियो और वायस चैट अब गूगल के साथ भी
और अब गूगल ने चैट के साथ विडियो और वायस चैट की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। गूगल चैट के उपयोगकर्ताओ को लंबे समय से इस सुविधा का इंतजार था। वैसे याहू मे ये सुविधा पहले से मौजूद है।
गूगल के विडियो और वायस चाट की सुविधा आरम्भ कराने के लिए आपको एक छोटा सा प्लग-इन्स स्थापित करना होगा। इसे आप अपने जीमेल को ओपन कराने के बाद चाट विण्डो मे जाकर कर सकते है या यहाँ पर क्लिक कर के स्थापित कर सकते है।
इस प्लग-इन्स को स्थापित कराने के बाद आपको अपने सारे खूले हुए वेब ब्राउजर विण्डो को बंद कर फिर से आरम्भ करना होगा। इसके बाद जीमेल खोलते ही आपको विडियो और वायस चैट की सुविधा मिल जायेगी। परन्तु आप जिसके साथ विडियो चैट करना चाहते है उसके कंप्यूटर पर भी ये सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
तो अब आरम्भ करे आमने सामने की चैट, एक दुसरे के भावो को देखते और समझते हुए।
और ज्यादा जानकारी लेनी हो तो क्लिक करे।
1 comments:
अपना-अंतर्जाल
Post a Comment