Wednesday, November 12, 2008

विडियो और वायस चैट अब गूगल के साथ भी

और अब गूगल ने चैट के साथ विडियो और वायस चैट की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। गूगल चैट के उपयोगकर्ताओ को लंबे समय से इस सुविधा का इंतजार था। वैसे याहू मे ये सुविधा पहले से मौजूद है।
गूगल के विडियो और वायस चाट की सुविधा आरम्भ कराने के लिए आपको एक छोटा सा प्लग-इन्स स्थापित करना होगा। इसे आप अपने जीमेल को ओपन कराने के बाद चाट विण्डो मे जाकर कर सकते है या यहाँ पर क्लिक कर के स्थापित कर सकते है।
इस प्लग-इन्स को स्थापित कराने के बाद आपको अपने सारे खूले हुए वेब ब्राउजर विण्डो को बंद कर फिर से आरम्भ करना होगा। इसके बाद जीमेल खोलते ही आपको विडियो और वायस चैट की सुविधा मिल जायेगी। परन्तु आप जिसके साथ विडियो चैट करना चाहते है उसके कंप्यूटर पर भी ये सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
तो अब आरम्भ करे आमने सामने की चैट, एक दुसरे के भावो को देखते और समझते हुए।
और ज्यादा जानकारी लेनी हो तो क्लिक करे।

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP