वेब कैम एक सुरक्षा युक्ति के रूप मे
छोटी टिप्स के साथ शुरुआत....
(१) आप अपने वेब कैम का उपयोग एक अत्यन्त उपयोगी सुरक्षा युक्ति के रूप मे कर सकते है। इसके लिए आपको अपने पीसी और वेब कैम के अलावा motion detection software की जरुरत होगी। सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर से मुफ्त मे डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ डाउनलोड साइट्स का लिंक मै यहाँ दे रहा हूँ... Dorgem या फिर Crime Catcher
(२) सोफ्टवेयर डाउनलोड कराने के बाद उस पर डबल क्लिक कर के कंप्यूटर मे स्थापित कर ले। इसके बाद की प्रक्रिया अत्यन्त आसन है। अपने पीसी से वेब कैम को जोड़ ले और motion detection software को आरम्भ करे। इसके प्रोपर्टी मे जाकर motion detection का आप्शन सेट करे और स्टोरेज प्लेस मे फाइल आप्शन को चुनकर फाइल का नाम सेट कर ले। आपको विडियो इनपुट मे अपना वेब कैम को चुनना होगा.
(३) अब वेब कैम को मुख्या दरवाजे के साथ इस प्रकार लगायें की कोई भी आगंतुक का चेहरा उसमे दिख जाए। आप चाहे तो इसे किसी अन्य जगह पर भी लगा सकते है, जहा से आपको किसी अनधिकृत घुसपैठ की आशंका हो। अगर तार छोटा पड़े तो युसबी एडाप्टर का प्रयोग किया जा सकता है।
(४) आपकी सुरक्ष युक्ति तैयार है। वेब कैम के सामने जैसे ही कोई हरकत होगी वह उसे फोटो फाइल के रूप मे आपके कंप्यूटर पर सुरक्षित कर लेगा।
इसके साथ एक से ज्यादा वेब कैम का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए डोरजेम के फाइल शार्टकट का डुप्लीकेट बनाकर उसके प्रोपर्टी मे टारगेट मे फाइल के नाम के बाद बस /c:cam2 जोड़ कर पुरी प्रक्रिया को दुहराना पड़ेगा। परन्तु इस बार दुसरे वेब कैम को चुनना होगा...
इस प्रकार आप वेब कैम का उपयोग कर घर की सुरक्षा युक्ति बना सकते है....
5 comments:
सुस्वागतम बधाईयाँ
आप काम जारी रखिए त्ताकी कुछ नया मिले हमको मेरे दो ब्लॉग स्पैम
माने जा रहे हैं पोस्ट-पब्लिश करने के पहले मुझे व्हेरिफिकेशन माँगी जाती है क्या कारण हो सकते हैं
Nice effort and good start
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है ।
लिखते रहें ,लिखने वालों की मन्ज़िल यही है ।
कविता,गज़ल व शेर पढ़्ने के लिए मेरे ब्लोग पर सादर आमंन्त्रित हैं ।
ब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है. खूब लिखें, खूब पढ़ें, स्वच्छ समाज का रूप धरें, बुराई को मिटायें, अच्छाई जगत को सिखाएं...खूब लिखें-लिखायें...
---
आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित हैं.
---
अमित के. सागर
(उल्टा तीर)
Nice blog in tech field n thnx a lot for giving this type of gud knowledge.Its too gud dat web cam can be use as a safty device in a very easy way, bt I think here is some limitations lke it can't be use when ur PC is off.....
Its beneficial in computer intitute or computer work places where system is always working n a person always watches dis.....
Bt no problem....."there is a solution of each problems".....
धन्यवाद गिरीश जी, मैंने आपके प्रश्न का जवाब अपने दुसरे पोस्ट में देने की कोशिश की है, रचना जी आपका भी स्वागत है मेरी कविता पर, अमित जी आपके प्रेरणा मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी और अंजू आपने सही कहा है कि सुरक्षा युक्ति तभी उपयोगी है जब कंप्यूटर लगातार चालू रखा जाए.. परन्तु ये कोई समस्या नही है. आम तौर पर व्यावसायिक स्थलों और घरो में भी कंप्यूटर अधिकांशतः चालू रहते है. वैसे मै अपने अगले पोस्ट में इमेज को इ-मेल कराने का तरीका बता दूंगा ताकि वह हमेसा किसी के रहने की जरुरत न हो...
Post a Comment