विन्डोज़ विस्टा मे टास्क मैनेजर कैसे खोले
विन्डोज़ विस्टा मे अगर टास्क मेनेजर खोलने के लिए ctrl+alt+del बटन को दबाते है तो टास्क मैनेजर की जगह दूसरा स्क्रीन खुलता है जहा से आपको टास्क मैनेजर खोलना पड़ता है। कितना अच्छा रहता अगर पहले की तरह ctrl+atl+del दबाते ही टास्क मैनेजर खुल जाता!!!
हाँ पर विस्टा मे येसा नही हों सकता, पर उदास होने की जरुरत नही है। बस आपको एक दूसरा की कॉम्बिनेशन का प्रयोग करना पड़ेगा। आप ctrl+alt+del की जगह ctrl+shift+esc दबाये। और लो खुल गया न टास्क मैनेजर। यह की कॉम्बिनेशन विन्डोज़ के पिछले वर्जन मे भी काम करता था।
Read in English
Task Manager in Vista
हाँ पर विस्टा मे येसा नही हों सकता, पर उदास होने की जरुरत नही है। बस आपको एक दूसरा की कॉम्बिनेशन का प्रयोग करना पड़ेगा। आप ctrl+alt+del की जगह ctrl+shift+esc दबाये। और लो खुल गया न टास्क मैनेजर। यह की कॉम्बिनेशन विन्डोज़ के पिछले वर्जन मे भी काम करता था।
Read in English
Task Manager in Vista
1 comments:
बढिया नुस्खा दिया है ।
Post a Comment