Wednesday, December 17, 2008

विस्टा मे पॉवर बटन से बंद करे कंप्यूटर...

विन्डोज़ विस्टा मे स्टार्ट मेनू मे जाकर पॉवर बटन को क्लिक करने पर कंप्यूटर बंद होने की बजाये स्लीप मोड़ मे चला जाता है। इसके पहले विन्डोज़ एक्सपी तक इस बटन का उपयोग कंप्यूटर को बंद कराने के लिए करते थे। विन्डोज़ विस्टा मे कंप्यूटर को बंद करने के लिए स्टार्ट मेनू मे लाक बटन के बगल मे स्थित तीर के निशान पर क्लिक कर शट डाउन चुनना पड़ता है।
परन्तु अगर आप पॉवर बटन का उपयोग कंप्यूटर को बंद करने के लिए करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से इसे कर सकते है। बस आप निचे दिए गए कदमो को पुरा करते चले जाइये और.... बस

1. स्टार्ट मेनू पर क्लिक कर कंट्रोल पैनल खोल कर पॉवर आप्शन पर क्लिक करे या टास्क बार के दाहिनी तरफ़ स्थित सिस्टम पैन के पॉवर बटन पर क्लिक कर मोर पॉवर ऑप्शन्स पर क्लिक करे।
2. आप जिस पॉवर प्लान का उपयोग करते है उस को चुन कर change plan setting पर क्लिक करे।

3. अब change advance power setting पर क्लिक कर power buttons and lid पर दो बार क्लिक करे।
4. इसमे आपको start menu power button का विकल्प दिखेगा। इसपर दो बार क्लिक कर शट डाउन का विकल्प चुन ले।

5. अब आप OK पर क्लीक कर दीजिये। इसके बाद आप जब भी स्टार्ट मेनू के अन्दर स्थित पॉवर बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका कंप्यूटर बंद हो जाएगा।

Read in English

Use Power Button Under Start menu to Shut Down the system

1 comments:

naresh singh December 17, 2008 at 4:30 PM  

आपके द्वारा दी गयी जानकारी ज्ञानवर्धक है । वैसे तो मै xp ही काम मे लेता हू । फ़िर भी आपकी जानकारी save करके रख ली है

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP