मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड
अब गूगल अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना बहुत आसान हो गया और पहले से सुरक्षित भी। बस आपको अपने मोबाइल से अपना यूजर नेम गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालना होगा और आपका पासवर्ड रिसेट कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। ये कम भी बहुत आसान है।
अपने जीमेल अकाउंट मे लोगिन करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे।
अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा।
यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे।
लो अब आप अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है।
इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। ये कम भी बहुत आसान है।
अपने जीमेल अकाउंट मे लोगिन करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे।
अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा।
यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे।
लो अब आप अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है।

इसके बाद जब भी आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना हो तो गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाकर अपना यूजर नेम डाले। आपका रिकवरी कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
विवरण के लिए यहाँ देखे:
मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड
विवरण के लिए यहाँ देखे:
मोबाइल पर प्राप्त करे गूगल का पासवर्ड रिकवरी कोड
3 comments:
this is very good but i want to know one thing now days gmail password is unsafe but what the region ?
अभी यह सुविधा केवल us के लिये शुरु की गई है, भारत में यह सुविधा अभी शुरु नहीं हुई है।
विवेक जी भारत में यह सुविधा है क्याकि अभी कुछ दिन पहले मेने ये सुविधा प्रयोग कि....धन्यवाद,
ऐसे नबंरो पर कॉल ना करे. पढ़ें और शेयर
Post a Comment