चुम्बक के पास रखने से फ्लोपी/हार्डडिस्क ख़राब हो जाता है
कंप्यूटर मिथ
क्या सच मे चुम्बक के पास रखने से फ्लोपी/हार्डडिस्क ख़राब हो जाता है
अगर आप भी ऐसा ही सोचते है और इसलिए अपने कंप्यूटर के पास चुम्बक को नही रखते या स्पीकर के पास फ्लोपी या हार्डडिस्क को रखते हुए डरते ही तो आगे से बस एक बात का ध्यान रखिये कि फ्लोपी और विशेष रूप से हार्डडिस्क के डाटा के परिवर्तन लेन के लिए चुम्बक को इतना शक्तिशाली होना चाहिए कि लगभग हमारे शरीर मे बह रहे रक्त के हिमोग्लोबिन से लोहा खीच सके। अब आप ही बताइए कि क्या इस प्रकार का कोई चुम्बक घर मे या आपके व्यावसायिक स्थल पर होना संभव है? अगर नही तो आगे से फ्लोपी या हार्डडिस्क को स्पीकर या टेलीफोन के पास रखते हुए तनिक भी नही डरे।
0 comments:
Post a Comment