Sunday, November 9, 2008

झूठ है कि सीडी/डीवीडी कभी ख़राब नही होते!!!

आप अपनी शादी की सीडी/ डीवीडी रख कर भूल तो नही गए न!!!!!!

सावधान!!! अगर आपने भी ऐसा ही समझ कर आपने जरुरी सामग्री को सीडी या डीवीडी पर जमा कर निश्चित हो गए है तो यह जानकारी विशेष रूप से आपके लिए है। सीडी या डीवीडी बनने वाली कई कंपनिया इनके १०० वर्ष चलने का दावा करती हैं परन्तु ऐसा केवल आदर्श स्थितियों मे सम्भव है। आम तौर पर इनका जीवन कल ४-५ वर्षों का ही होता है। वो भी तब जब इन्हें अच्छे ढंग से रखा जाए। इसलिए अगर आप अपनी आवश्यक सामग्री को सीडी मे जमा कर रखा है तो एक निश्चित अंतराल पर इनका दूसरी कॉपी बनाना नही भूले।

0 comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP