यूजर नेम को दिखाना बंद करे
जीमेल को खोलने पर उसके उसेर नेम मे क्लिक करते ही मेरा यूजर नेम वह दिख जाता है। मै एक से ज्यादा जीमेल आईडी का उपयोग करता हूँ और चाहता हूँ कि मेरी आईडी यूजर नेम मे नही दिखे। इसके लिए क्या करू?
ये प्रश्न भेजा है शिप्रा अग्रवाल ने पर अपना पता नही दिया है...
शिप्रा जी आपकी समस्या ऑटो कम्पलीट फंक्शन के कारण है। आपने ये नही बताया है कि आप कौन सा वेब ब्राउजर का प्रयोग करती है, इसलिए मै दो प्रमुख वेब ब्राउजर मे इस समस्या का समाधान बता रहा हूँ।
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को खोल कर टूल्स मे जाकर इन्टरनेट आप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद कंटेंट पर क्लिक कर ऑटो कम्पलीट पर क्लीक करे।
इसमे फॉर्म पर चेक मार्क लगा होगा। इसे हटा दे।
इसके बाद क्लेअर फॉर्मस बटन पर क्लीक कर दे।
आपकी समस्या ख़त्म हो जाएगी।
फायरफोक्स
फायरफोक्स खोले और टूल्स मे जाकर आप्शन पर क्लिक करे।
प्राइवेसी टैब पर क्लिक कर Remember what I enter in forms and the search bar पर से चेक बॉक्स हटा दे।
अब प्राइवेट डाटा मे जाकर क्लियर नाउ पर क्लिक करे।
2 comments:
समस्या सुलझाने के लिए धन्यवाद ।
घुघूती बासूती
First off all Vish u Very Happy New Year....
Nice Article...
Badhi...
Post a Comment