Monday, March 9, 2009

थोडी सी सावधानी रखे और हैकिंग से बचे

आज सुबह सुबह एक दोस्त का मेल आया कि उसका जीमेल अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और वह नही खुल रहा है किसी तरह से उसका अकाउंट तो वापस सही कर दियातभी लगा कि इन्टरनेट का उपयोग करते समय ईमेल अकाउंट की सुरक्षा से सम्बंधित कुछ मूलभूत बातों की जानकारी होनी चाहिए

सबसे पहले बात करते है हैकिंग के तरीकों पर:
  • आम तौर से अकाउंट हैक होने का सबसे प्रमुख कारण साइबर कैफे मे ईमेल अकाउंट मे लोग इन करते समय Remember Me (मुझे याद रखे) पर चेक कर देनाइससे दूसरा कोई उपभोक्ता भी उस कंप्यूटर पर आपके अकाउंट को खोलसकता हैइसलिए कभी भी इस विकल्प को चेक करे
  • कई बार key logger सॉफ्टवेर का प्रयोग कर कंप्यूटर पर सभी दबाये जाने वाले कुंजी को रिकॉर्ड कर लिया जाताहैइससे बचने के लिए आम तौर पर आप कुछ नही कर सकतेइसलिए अगर कभी लगता है कि किसी विशेषव्यक्ति के कंप्यूटर पर कम करने से आपके अकाउंट की सुरक्षा को खतरा हो तो कभी भी उस कंप्यूटर पर काम नहीकरे
  • तीसरा कारण होता हो किसी बहुत आसन से शब्द को अपना पासवर्ड बना लेनाआज कई सॉफ्टवेर उपलब्ध होजो पासवर्ड क्रेक्किंग के लिए प्रयोग मे लाये जाते होअत अपना पासवर्ड लंबा ऐसा रखे कि आसानी से कोईउसका अनुमान नही लगा सके
  • ईमेल अकाउंट बनते समय एक सुरक्षा प्रश्न पूछा जाता होपासवर्ड भूल जाने पर इस प्रश्न का सही उतर देकर फिरसे पासवर्ड सेट किया जा सकता होआमतौर पर ईमेल अकाउंट बनते समय इस प्रश्न का कोई आम-सा उतर देदिया जाता होहैकर्स इसके द्वारा भी मेल अकाउंट हैक कर सकते हो
  • इसके अलावा ईमेल अकाउंट का पासवर्ड पता करने के लिए फिशिंग का भी प्रयोग भी किया जाता होइसमे यूजरको एक मेल भेजा जाता हो जिसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक दूसरा वेब ब्राउजर खुल जाता होइसमेआपको अपना पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता होयुजेर अक्सर मूल वेबसाइट के धोखे मे पासवर्ड डाल देते हैजबकि वह साईट फिशिंग साईट होता है और आपका पासवर्ड हैकर के पास पहुच जाता हैअत कभी भी अपने मेलमे आए किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नही करे
  • और सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपने अकाउंट का पासवर्ड एक निश्चित अंतराल पर बदलते रहे
हैकिंग और फिशिंग के बहुत सारे तरीके है और उन सबका विस्तृत विवरण देना यहाँ सम्भव नही है। पर थोडी सी सावधानी रख कर हैकिंग से बचा जा सकता है।

2 comments:

Gyan Darpan March 9, 2009 at 6:42 PM  

बढ़िया जानकारी ! आगे से इन बातों का ध्यान रखेंगे |
होली की शुभकामनाये !

संगीता पुरी March 9, 2009 at 11:33 PM  

बहुत सुंदर जानकारी दी है आपने ...होली की ढेरो शुभकामनाएं।

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP