Monday, March 2, 2009

वालपेपर हटाये डेस्कटॉप पर लगाये विडियो

अगर आप अपने डेस्कटॉप पर लगे फोटो से बोर हो चुके है?
क्या आप डेस्कटॉप पर विडियो फाइल लगना चाहते है?
क्या आपकेकंप्यूटर मे विन्डोज़ विस्टा अल्टीमेट है?
अगर हाँ तो विन्डोज़ विस्टा अल्टीमेट के ड्रीमसीन फीचर का उपयोग कर डेस्कटॉप पर विडियो फाइल को लगाया जा सकता है। और मजेदार बात ये है कि सीपीयू पर भी ज्यादा बोझ नही पड़ता है। वास्तव मे ड्रीमसीन के उपयोग के लिए कंप्यूटर मे लगा ग्राफिक कार्ड विन्डोज़ एरो ग्लास को सपोर्ट करना चाहिए। ड्रीमसीन ग्राफिक कार्ड के Advance Hardware Acceleration फीचर का उपयोग करता है और प्रोसेसिंग, एनीमेशन और प्लेबैक का काम वीडियो कार्ड के जिम्मे ही होता है। सीपीयू का काम केवल वीडियो को डीकोडीन्ग करना होता है।
विस्टा अल्टीमेट मे इस फीचर को उपयोग करने लिए सबसे पहले विस्टा को अपडेट करना होता है। (वास्तव मे यह फीचर विन्डोज़ अल्टीमेट एक्स्ट्रा मे उपलब्ध है)
कैसे करे:-
  • Start पर क्लिक कर All Program मे Windows Update पर क्लिक करे।
  • View Available Update पर क्लिक करे

  • अगर यहाँ Windows DreamScene नही दिखे तो Check for Updates पर क्लिक करे।
  • Windows DreamScene पर क्लिक कर Install पर क्लिक करे।
  • Install हो जाने के बाद कंप्यूटर को पुन स्टार्ट करे।
अब ड्रीमसीन आपके कंप्यूटर मे स्थापित हो चुका है
  • डेस्कटॉप के खाली जगह पर माउस का दाहिना बटन दबाये।
  • मेनू मे से Personalize पर क्लिक करे।
  • फिर Desktop Background पर क्लिक करे
  • Location Tab मे Windows DreamScene Content या Sample Video पर क्लिक कर विडियो फाइलको चुने।


आप कंप्यूटर मे मौजूद किसी भी विडियो (wmf या mpg format) पर राइट क्लिक कर Set As Background आप्शन चुन कर उसे डेस्कटॉप बेकग्राउंड के रूप मे सेट कर सकते है।

2 comments:

मुंहफट March 2, 2009 at 5:19 PM  

हटाते हैं...लगाते हैं
इतनी श्रमसाध्य जानकारी के लिए बधाई.

PRINCE ARORA July 8, 2010 at 9:16 AM  

very useful information.........

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP