भेजे गए ईमेल को वापस बुलाये बस एक क्लिक मे
लो भाई अब ईमेल भेजने के बाद आप उसे वापस भी बुला सकते है। इस जादू को संभव बनाया है जीमेल ने।
इसके लिए आपको कुछ करना नही है, बस जीमेल के लैब फीचर मे जाकर अन्डू सेंड मेल सेटिंग को सक्रिय करना होगा।
और ये है भी बहुत आसन। चलिए इसे मै चित्र की मदद से समझाता हूँ।
सबसे पहले आप जीमेल मे लोग इन करने के बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे।फिर Undo Send पर जाकर इसे सक्रिय कर दे।
इसके बाद आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपको वह undo का विकल्प मिलेगा। पर ध्यान रखे कि ये विकल्प केवल 5 सेकंड के लिए होता है।
वैसे आप सेटिंग मे जाकर इस समय को बदल भी सकते है।
तो अब हो गया ना भेजे गए ईमेल को वापस बुलाना सम्भव...
6 comments:
इसे भी देखा जा सकता है
http://feedproxy.google.com/~r/bspabla/~3/MoguEb1sUAQ/blog-post_21.html
बहुत बढीया जानकारी है। कभी कभी मूझे भी लगता है की मेसेज सेंड करने के बाद उसे केंसल कर दूं
बहुत बढिया जानकारी है ... धन्यवाद।
काश कुछ गुस्साये चिट्ठाकारों के लिये "अण्डू पोस्ट" नामक सुविधा बनायी जाये, ताकि वे अपनी भड़ास पोस्ट करके मिटा लें, और उसके बाद पोस्ट को "अण्डू" करके शाब्दिक प्रदूषण को बढ़ने से बचायें।
जानकारी देने का तरीका बहुत अच्छा लगा है | वैसे हमने तो इसे लगा भी रखा है | आपका आभार की आपने इस जानकारी को सब के साथ शेयर किया |
Abhishek ji ,
bahut achchhee jankaree dee hai apne...
Hemant
Post a Comment