Saturday, March 28, 2009

भेजे गए ईमेल को वापस बुलाये बस एक क्लिक मे

लो भाई अब ईमेल भेजने के बाद आप उसे वापस भी बुला सकते है। इस जादू को संभव बनाया है जीमेल ने।
इसके लिए आपको कुछ करना नही है, बस जीमेल के लैब फीचर मे जाकर अन्डू सेंड मेल सेटिंग को सक्रिय करना होगा।
और ये है भी बहुत आसन। चलिए इसे मै चित्र की मदद से समझाता हूँ।

सबसे पहले आप जीमेल मे लोग इन करने के बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे।फिर Undo Send पर जाकर इसे सक्रिय कर दे।

इसके बाद आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपको वह undo का विकल्प मिलेगा। पर ध्यान रखे कि ये विकल्प केवल 5 सेकंड के लिए होता है।

वैसे आप सेटिंग मे जाकर इस समय को बदल भी सकते है।

तो अब हो गया ना भेजे गए ईमेल को वापस बुलाना सम्भव...

6 comments:

कर्मचारी March 28, 2009 at 11:33 PM  

इसे भी देखा जा सकता है
http://feedproxy.google.com/~r/bspabla/~3/MoguEb1sUAQ/blog-post_21.html

कुन्नू सिंह March 28, 2009 at 11:42 PM  

बहुत बढीया जानकारी है। कभी कभी मूझे भी लगता है की मेसेज सेंड करने के बाद उसे केंसल कर दूं

संगीता पुरी March 29, 2009 at 1:04 AM  

बहुत बढिया जानकारी है ... धन्‍यवाद।

Anil Kumar March 29, 2009 at 3:36 AM  

काश कुछ गुस्साये चिट्ठाकारों के लिये "अण्डू पोस्ट" नामक सुविधा बनायी जाये, ताकि वे अपनी भड़ास पोस्ट करके मिटा लें, और उसके बाद पोस्ट को "अण्डू" करके शाब्दिक प्रदूषण को बढ़ने से बचायें।

naresh singh March 29, 2009 at 12:08 PM  

जानकारी देने का तरीका बहुत अच्छा लगा है | वैसे हमने तो इसे लगा भी रखा है | आपका आभार की आपने इस जानकारी को सब के साथ शेयर किया |

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar March 29, 2009 at 2:17 PM  

Abhishek ji ,
bahut achchhee jankaree dee hai apne...
Hemant

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है

Latest Post

Lattest Comment

English Blog Se

Visitor No.

  © Blogger template The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP